Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend


1.
ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी।
हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे .

2.
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक !
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं !!

3.
कैसे रखता मैं उस परिंदे कोअपने दिल के पिंजरेमें !
ऐ दोस्तो उस बेवफा का शौक ही था डालियां बदलने का |

4.
अहसास ही नहीं था के तन्हा हुं आज कल !
तुने सवाल छेड के अच्छा नहीं किया !!

5.
ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है 
मुर्दा दिल क्या ख़ाक जिया करते हैं|

6.
तुम्हारे लिए किताब का कोई किस्सा हो सकती है मोहब्बत,
हमारे लिए दिल का हिस्सा है मोहब्बत,|


7.
उसने इस कमाल से खेली इश्क़ की बाज़ी !
मैं अपनी फतह समझता रहा मात होने तक !!

8.
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत बडी लम्बी कहानी है !
मैं ज़माने से नहीं हारा किसी की बात मानी है !!

9.
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये !
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये !
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे !
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये !!

10.
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन !
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!

11.
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

12.
चित्रकार तुझे
 उस्ताद मानूँगा,
दर्द भी खींच 
मेरी तस्वीर के साथ।

13.
मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं....
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं...
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का तेरे सिवाय...     
मुझ पर किसी का हक नहीं...

14.
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।

15.
हो सके तो निकाल फेंको हमें ज़हन से !
सुना है टूटी हुई चीज़ों को घर में नहीं रखते !!

16.
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर !
जब मासूमियत से वो कहती है " मैंने क्या किया !!

17.
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की,
 थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी|
18.
तुमने दिल की बात कह दी, आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे, बड़ा धोखा हुआ |

19.
कुछ मोहब्बतें सही शख्स से.. 
गलत वक़्त पर.. गलत उम्र में हो जाती हैं...

20.
मैं दीवारों को बातो में लगाए रखूंगा 
तुम चुपके से निकल जाना तस्वीर से अपनी !


21.
गणित पढ़ते पढ़ते बरसो गुजर गए 
आपकी आँखों मे झाँका तो जाना सब शून्य है

22.
अब परछाईयों का भी बोझ नहीं मुझ पर
कितना सुकून है अंधेरों में !

23.
जो कुछ खो गया उसे भूल जाओ 
ताकि जो बाकी है उसे हासिल कर सको।