हिंदी जोक्स [ जिसे पढ़ के होजाओगे लोट पोट]




1.
सरकार और कानून भी अजीब है..!!
अगर आपके घर के पिछवाड़े में कोई,
हीरे,
मोती,
खज़ाना या तेल निकल आये,
तो वो सरकार का है..!!

अगर "हथियार और ड्रग्स" निकल आये 
तो वो आपके है..!!
ऐसा क्यों भाई..!!?🤔



2.
जिंदगी ठीक ठाक गुजर रही है..

जीना हराम करने वाली चाहिएं!



3.
अगर आपको _कर्म_ से 
कुछ हासिल नहीं हो रहा है....😞

.
तो 
.
.
.
एक बार 
_काण्ड_ करके जरूर देखें....




4.
काश उस तरह से सेलरी बढ़े,



जिस तरह रात को सोने के बाद 
सुबह उठने से पहले चैनल के मेंबर्स बढ़ जाते हैं|



5.
बचपन में डराया जाता था कि 
मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी.
☝🏼😶


 कितना डरते थे तब...🤩


अब लगता है काश मार ही दिया होता😝😁






6.
कल तक माँ को.. 

चुड़ैल लगने वाली मेरी गर्लफ्रैंड💃


शादी के बाद..

मुझे भी चुड़ैल लगने लगी!👹😜




7.
बेरोज़गारी का तो आलम ये है 

कि,

पायलट बनने का सपना लेने वाले..

शादियों में ड्रोन उड़ाकर गुज़ारा कर रहे हैं..😝




8.
बॉयफ्रेंड – ऐसा करते हैं हम दोनों कुछ दिन
साथ रहकर देखते हैं.

अगर हमारे मिजाज़ मिले तो शादी कर लेंगे
और अगर गलती हुई तो अलग हो जायेंगे.
.
.
गर्ल फ्रेंड – “गलती” किसके पास रहेगी ??



9.
पहले मैं GF का मतलब Grand father
समझता था...🙄

अब जाकर समझ में आया कि GF का
मतलब,


Galat Fehmi होता है...😜



10.

अभी लैट्रिन में बैठ कर 
सोच रहा था कि,

ये लैट्रिन बनाने का ख्याल 
सबसे पहले किसको आया होगा!!



11.

सुना है 
प्यार की शुरुआत झगड़े से होती है,☺
फिर क्या ईंट मार कर आ गया हूँ।
पगली आती ही होगी मुझे 
I Love you बोलने ❤

12.

ना कसूर मेरा था 

ना कसूर उसका था 

कसूर तो उस हरामखोर का था 😠

जो कहता था

भाई तुझे ही देख रही है 😝


13.
मेडिकल साइंस चाहे जितनी भी
तरक्की कर ले, 


लेकिन गिरफ्तारी से पहले लोगों के..

"सीने में होने वाले दर्द "


को नहीं रोक सकती 
😝😝😜😜


14.

सारे बाबू सोना सो गये क्या?

आओ तुम्हें Breakup करने
के 101 तरीके बताता हूँ।
😝😜



15.

अभी का सीखा हुआ ज्ञान....
बीवी का झगडते वक्त मन कैसे भटकाये ?
सिर्फ इतना कहिये,

सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या ?

ये 100% काम करता है ....



16.
लड़की: आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ 

बाइक पर जाते देख लिया। 

लड़का: ओह, फिर क्या हुआ?

लड़की: वही जिसका डर था।

 बस के किराये के पैसे वापस ले लिए।
 🤔😝😝😜😜


17.
कोई तो होगी जो मेरे पोस्ट देखकर 
भागती हुई कमरे में जाके  
बेड पे जम्प लगा के 
लेट के पोस्ट पढ़ती होगी 🤗


18.
मजबूरी में बोला गया झूठ 
भगवान भी माफ कर देता है....
इसलिए लड़कियों की तारीफ करने में 
कोई हर्ज नही......!!!!!
😝😜🙈🙈


19.
18-20 साल की ये लडकिया 
28-30 साल की उम्र मे मोटी मोटी 
आंटीया बन जायेगी

फ्री बैठा था 
तो सोचा बता दु सबको
😛😝😜


20.
दोस्तो......
एक नया मोबाइल खरीदना चाहता हू 
सुझाव अपने पास रखो बस पैसे भेज दो
😝😜

21.
इश्क़ कोई गुनाह नहीं 
इसे तुम भी खूब करो,

मैं तुम्हारी आँखों में डूबता हूँ
तुम किसी नाले में डूब मरो..!!


22.
एक घंटा पहले
पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, 
तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,,








साला, तब से मोबाइल का 
चार्जर ही नही मिल रहा,🤨🤨

23.
सारे झूठ एक तरफ,

और "आगर मेरी तुमसे शादी नही हुई,
तो मैं शादी ही नही करूँगा" 
वाला एक तरफ...😁😝

25.
मैं : तुम बहुत बदल गई हो 😔



Girl : अब क्रीम ख़त्म हो गई तो 
मेरा क्या कसूर 😝😝

26.
बच्चा- "मम्मी, आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर पड़ोसन आंटी क्यों नहीं
उड़ती??"

मम्मी- "उस बंदरिया को परी किसने कहा??"

बच्चा- "पापा ने..!!"

मम्मी- "तो फिर बेटा, आज उड़ेगी,
 वो भी और तेरा बाप भी..!!"😠
😝😜😜😝

27.

पति नहाने गया था..

पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो 
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम "कोरोना" लिखा था।

उसने डायल किया तो

किचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा.

लाख समझाने पर भी पति बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा..  
बोल रहा है क‍ि मैं "लाकडाउन" मेंं हूँ।
😂😝😜😝😜😂

28.
आपका व्यवहार ही आपको मर्द बनाता है. . ✋🏻
😎
.

.

.

बाकी पैंट शर्ट तो लड़कियां भी पहन लेती है... !☝🏻😜

29.
वो बोली की

"मैं तुमको छोड़ दूंगी"

मैंने कहा कलमुही तू क्या मुझे छोड़ेगा,

मेरे पास बाइक है मैं खुद चला जाऊंगा😎
😝😜😝😜

30.
कम 🤗 उम्र में शादी होने👫 का ,

एक नुकसान 😔 यह भी है कि,



मां 🤷‍♀️ बच्चों के आधे चिप्स खुद खा जाती है।
😃😁😝😜