हिंदी शायरी-,SMS STATUS [ ShayarAshiq]
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे !
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !!
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे !
हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे !!
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में !
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
Humto Fana Ho Gaye Unki Aankhen Dekhkar Galib,
Na Jane Wo Aaina Kaise Dekhte Hongey.
कहां मिलेगा ज़माने मे आपको मेरे जैसा कोई,
जो जुदा भी हो और बेइंतहा मोहब्बत भी करे
दूर हुआ हूं तेरे लिए तुझसे, बदला नहीं...
प्यार आज भी उतना ही कम हुआ नही...
आजकल की दुनियाँ में, दिल को कौन समझता है....
जहाँ दिखता है ख़ुद का फ़ायदा ....
बस इंसान उसी ओर चल देता है....
फिर चाहे दिल टूटे या अरमान किसी को क्या फर्क पड़ता है....
बाँट लेते हैं सारा गम।
मैं और चाय मिलकर आधा आधा
Ham Vo Hain Jo Aankhon Men Aankhen Daal Ke Sach Jaan Lete Hain,
Tujhase Mohabbat Hai Bas Isliye Tere Jhuuth Bhe Sach Maan Lete Hain !
सिर्फ उतना ही विनम्र बनो
जितना जरुरी हो.
बेवजह विनम्रता दूसरों के*
*अहम् को बढ़ावा देती है!
Log Padh Lete Hai Meri Aakho Me Teri Pyar Ki Bate
Mujh Se Ab Tere Ishq Ki Hifazat Nahi Hoti
भ्रम रखलो मोहब्बत का, वफ़ा की शान बन जाओ।
हमारी जान ले लो या हमारी जान बन जाओ।
कितना है बदनसीब जफर दफ्न के लिए
दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ !
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ !
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें !
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ !!
तमाम उम्र उसके ख्याल मेँ गुजार दी यारो !
मेरा ख्याल जिसे उम्र भर नहीं आया
बदलते इंसानों की बात हमसे न पूछो !
हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है !!
सूना है आज वो छत पर सोने जा रही है I
खुदा खैर कर उन सितारो की,कही
उसे चाँद समझ कर जमीं पर ना उतर आये II
एक आस, एक एहसास,
मेरी सोच और बस तुम
एक सवाल, एक मजाल,
तुम्हारा ख़याल और बस तुम
एक बात, एक शाम,
तुम्हारा साथ और बस तुम
एक दुआ, एक फ़रियाद,
तुम्हारी याद और बस तुम
मेरा जूनून, मेरा सुकून,
बस तुम और बस तुम
मैं इस खुदा काे कैसे मानूँ
मेरी ताे मां खुदा है ...
हां पापा बहुत प्यार करते हैं
पर मां सबसे जुदा है ...
हर पतंग जानती हैं
अंत में कचरे में ही जाना हैं
लेकिन उससे पहले हमें
आसमाँ छुके दिखाना हैं
जो कुछ खो गया उसे भूल जाओ
ताकि जो बाकी है उसे हासिल कर सको।
आज लाखो रुपये बेकार है
वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी
दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू मेरे करीब हो
इन्सान जिंदगी मे बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दुसरो से प्यार करना
दुसरो को माफ करना और दुसरो की
इज्जत करना नही सीख जाता
समझो कुछ नही सीखा।
कुछ मोहब्बतें सही शख्स से..
गलत वक़्त पर.. गलत उम्र में हो जाती हैं...
मैं दीवारों को बातो में लगाए रखूंगा
तुम चुपके से निकल जाना तस्वीर से अपनी
गणित पढ़ते पढ़ते बरसो गुजर गए
आपकी आँखों मे झाँका तो जाना सब शून्य है
अब परछाईयों का भी बोझ नहीं मुझ पर
कितना सुकून है अंधेरों में
महफ़िल में कई शायर है तो सुनाओ,
हमे वो शायरी जो दिल के आर पार हो जाये।
मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था
लेकिन,
उस पगली ने तो मेरा सब कुछ चुरा लिया,
मुझे पता भी ना चला और शायर बना दिया,
पड़ते रहते हैं कहीं तेरी ख़बर मिल जाये ,
लिखते रहते हैं कहीं तुम्हें ख़बर हो जाये !
आज है तो मिलने की कोशिश ना करना,
कल ना हो तो अश्कों की बारिश ना करना?
जहां दो दिलों की मुलाकात होगी....
जुबां बंद होंगे मगर बात होगी...
मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी..
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी....
तुमने दिल की बात कह दी, आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे, बड़ा धोखा हुआ
Itna Na Yaad Aaya Karo K Raat Bhar So Na Saken,
Subha Ko Surkh Ankhon Ka Sabab Poochhtey Hain Log...
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की,
थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर !
जब मासूमियत से वो कहती है "मैंने क्या किया !!
हो सके तो निकाल फेंको हमें ज़हन से !
सुना है टूटी हुई चीज़ों को घर में नहीं रखते !!
0 Comments
Thank You! for your valuable time.