हिंदी चटकुले 2020 -[Shayarashiq]




अगर मरने के बाद भी जीना चाहते हो तो

एक काम जरूर करना

पढ़ने लायक कुछ लिख जाना

या लिखने लायक कुछ कर जाना।




थैंक गॉड 🙏🏻.....
भारत /पाक बँटवारे के समय....

.



.




.




"अम्बानी परिवार" इधर रह गया ,
वरना हम लोगों का क्या होता..!!😜




एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी की
लहरो में खो दिया,


एक दिन समुन्दर किनारे खड़ा था..!


लहर उसके पैरो को छू रही थी..!
.

.
अचानक वह बोल पड़ा :-
देखो समुन्दर भाई कितने भी पैर पकड़ो


मैं अपनी बीवी को वापिस लेने वाला नहीं हूँ
तुम्हारी गलती थी अब तुम ही निप्टो..!😜




लड़की : मुझे शरमीले लड़के पंसद है

मेने 3, 4 घण्टे तक रिप्लाई नही किया

लड़की : क्या हुआ ?
तुम रिप्लाई क्यो नही कर रहे हो ? 🤨

में : वो ! मुझे आपके मैसेज पड़ने में
बहुत शर्म आ रही है 🙈🙈




पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक
होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे।





ऐसा नही है कि सफल व्यक्ति

कभी असफल नही हुए हो

लेकिन उनकी सफलता का राज है

उन्होंने कभी हार नही मानी





पत्नी चाहती है पति उन पर मरे 💑

जब मरता है तो बोलती है
कही और जाकर मरो

जब कही और जाकर मरता 💏 है
तो बोलती है कहा मर गए






मुझे तो प्रिया ने लूटा
पूजा में कहां दम था...

.

.

.

.

शालू ने दिया धोखा और
सपना का बाप सिंघम था.....!






दो मिनट का मौन उन लड़के वालो के लिए जो
कल मुझे देखने आये और कह कर गये है...
.
.
.

बहुत शांत स्वभाव की हो तुम तो..





जब  टूटने  लगे हौसले
तो  बस  ये  याद  रखना
बिना  मेहनत  के  हासिल
तख्तो  ताज  नहीं  होते ।
ढूँढ़  लेना  अंधेरों  में भी
मंजिल  अपनी
जुगनू  कभी  रौशनी  के
मोहताज़  नहीं  होते ।





एक गाँव में पति - पत्नी रहते थे।
.....

...
..
...
...
वह अभी भी वहीं रहते हैं।
..
रोज़ नया जोक कहाँ से लाऊं।...
गरीब आदमी हूँ।।।





जब में उदास होता हूं तो गाना गाता हूं 😒


फिर मुझे तसल्ली हो जाती है 😌

की मेरी आवाज़ तो 😒


मेरे हालात से भी ज़्यादा खराब है 😝





लडकियां 👩 एक दुसरे को Gift देती हे
फूल , चौकलेट , रींगस 😋
और लडके 😁
यह ले भाई लडकी का नंबर मेरा नाम नही
आना चाहिए





अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो

और सभी दूसरे विचार  को

अपने दिमाग से निकाल दो

यही सफलता की कुँजी है।
स्वयं को ऐसा बनाओ कि
जहाँ से तुम चले जाओ वहाँ


तुम्हें सब याद करें और
जहाँ तुम पहुँचने वाले हो
वहाँ तुम्हारा सब इंतज़ार करें

भावार्थ

लेखक कहना चाहता है कि
सबसे उधार ले लो।





आज का ज्ञान :-
अगर हम Fuuuuu करेंगे
तो मुंह से ठंडी हवा आएगी🤔😀
और Haaaa..करेंगें तो गरम हवा आएगी🤗




अभी-अभी आया सवाल फेवीक्विक हर जगह
पर चिपक जाता है लेकिन जिस ट्यूब मे रहता
है उसमें क्यों नहीं चिपकता? 🤔






ये लड़कियां बहुत अजीब होती है,

अगर गुस्सा आ जाये ना
तो अपना like वापस ले लेती है।😝





पत्नी:- अगर तुम मुझे दुबारा प्रपोज करोगे
तो कौनसे गाने पर करोगे? 😍

पति:- इतनी शक्ति हमे देना दाता





मैं और मेरी तन्हाई,
अक्सर ये बातें करते है की....
.


.
.

कोई कैसे एक "चुम्मी" देकर
"चोट" ठीक कर देता है...!!?😝





रेडीमेड कपड़े वाले शर्ट दिखाते समय
इतनी आहिस्ते से शर्ट को काउंटर पर
लिटाते है.
जैसे कहीं उस शर्ट की नींद ना टूट जाए ..





लड़किया के चुन्नी सर पर रखते ही पेपर वाले
छाप देते है,धूप ने रिकॉर्ड तोड़ा😄




और हम लडके धुप मे चक्कर खाकर भी गिरे
तो छापेंगे,नौजवान नशे की गिरफ़्त मे😡





अनुमान गलत हो सकता है लेकिन

अनुभव कभी गलत नहीं होता

क्योंकि अनुमान हमारे जीवन की

कल्पना होती है परंतु

अनुभव जीवन की सीख होती है!




Green tea 🍵  से आपका
वज़न तभी कम होगा
जब आप ख़ुद पहाड़ पर इसके
पत्ते तोड़ने जाओगे
बाकी सब वहम है... 😐




एक बात पूछना थी ?
यह पाकिस्तान गुलाम कब था
जो 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है ?

ये तो उससे पहले दुनिया मे था ही नही
इसे तो जन्म दिवस मनाना चाहिए !😂😅